सिर्फ अखिलेश ही नहीं योगी के विधायकों ने भी खूब जमकर सियासी दावत की. यहां भी जायके के बहाने ताकत तौली गई. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10वीं सीट नाक की लड़ाई बन गई है. बीजेपी हर हाल में 9 सीटों पर जीत की रणनीति से उतरी तो अखिलेश ने बीजेपी की इस हसरत पर पानी फेरने में पूरी ताकत झोंक दी. यूपी की 10 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनावों में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधायकों की संख्या के लिहाज से बीजेपी के 8 और एसपी के एक सदस्य की जीत तय है, लेकिन बीजेपी ने 9वें उम्मीदवार को उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया.