यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे ही पैसे और हथियारों के खेल की शुरुआत हो गई है. कुछ दिन पहले ही शामली पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस को शक है कि बरामद किये रुपये और हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में ही किया जाना था. यूपी में चेकिंग के दौरान 75 लाख रुपये मिले. फिरोजाबाद से 45 लाख रुपये बरामद हुए और आगरा में 30 लाख के साथ चार गिरफ्तार हुए. पुलिस को शक है कि इनका इस्तेमाल चुनाव के दौरान होना था