उत्तर प्रदेश सरकार के नए फैसले से प्रदेश के लोगों का बजट बिगड़ता नजर आ रहा है. मंगलवार को योगी सरकार ने घरेलू बिजली को महंगा कर दिया है. आम लोगों के लिए बिजली 12 फीसदी तक महंगी हो गई है. घरेलू बिजली के दरों में 8 से 12 फ़ीसदी जबकि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के दरों 5 से 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
Yogi government has increased electricity charges in whole state on Tuesday. This major decision has been taken after approval of Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission. Now Urban domestic consumers will have to pay 12 per increased rates while in the industrial areas, the rates will increase by 10 per cent.