यूपी के फतेहपुर में उस वक्त लोग चौक गए जब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अचानक FCI के गोदाम पहुंच गई और वहां रखे चावल की बोरी की तुलवाया. तौलने के दौरान बोरी का चावल तय मात्रा से कम पाया गया. जिस पर केंद्रीय मंत्री भड़की और डीएम को इस गड़बड़ झाले के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए.