कानपुर कांड के बाद से हीं गैंगस्टर विकास दुबे फरार था. पचास से ज्यादा पुलिस की टीम, एसटीएफ का पूरा लाव-लश्कर, जिला भर की पुलिस, सड़क, हाईवे, टोल, नाके सब पर गिद्ध भरी नजर. फिर भी विकास दुबे पहले पैदल खेत-खेत, फिर साइकिल-साइकिल, फिर मोटर साइकिल, इसके बाद ऑटो और फिर पता नहीं किस-किस पर सवार होकर यूपी से निकलता है, हरियाणा पहुंचता है. फरीदाबाद जाता है. साथियों से मिलता है. होटल तक जाता है, सीसीटीवी कैमरे में भी आता है. बस नहीं आता तो यूपी पुलिस के हाथ में. आज विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्त होता है. पूरे 6 दिनों बाद जाकर पुलिस के शिकंजे में आता है. उज्जैन पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया. देखें वीडियो.