scorecardresearch
 
Advertisement

'दीवार में सिर मारोगे तो सिर ही फूटेगा', देखें क्या बोले विकास दुबे के पिता और पत्नी

'दीवार में सिर मारोगे तो सिर ही फूटेगा', देखें क्या बोले विकास दुबे के पिता और पत्नी

आज की सुबह कानपुर के बिकरू गांव के लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है. जहां खौफ नहीं है. किसी का डर नहीं है. जिस आतंक के साए में वो कई सालों से जी रहे थे. उस अपराधों के विकास का अब अंत हो चुका है. परिवार भी यही मानता है जिस रास्ते पर विकास चल रहा था. उसका अंत ऐसे ही होना था. पुलिस ने जहां विकास को मारकर 8 जवानों की शहादत का बदला लिया. वहीं विकास दुबे की मौत के साथ ही आंतक के एक युग का अंत हो गया. देखें वीडियो.

Today in Uttar Pradesh Bikaru village, a new ray of hope seen after the gangster Vikas Dubey killed in Kanpur encounter while bringing back from Ujjain on Friday. Vikas Dubey family said he got according to his deeds. They have nothing to do with a dreaded criminals. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement