यूपी के हापुड़ में हुए एक ऐसे एनकाउंटर की, जिसमें पुलिस ने जान पर खेल कर दो लुटेरों को लूटपाट की एक वारदात के फ़ौरन बाद दबोच लिया. लुटेरों ने करीब साढ़े चार लाख रुपये अस्लहों के दम पर लूट तो लिए, लेकिन भाग नहीं सके. बीच रास्ते में ही पुलिस ने उनकी घेरेबंदी की और फिर तो ऐसी क्रास फायरिंग हुई कि गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाक़ा गूंज उठा. जब तक ये आवाज़ें शांत हुई, दो बदमाश पुलिस के कब्जे में थे.