यूपी में ना तो दलितों पर ज़ुल्मो-सितम का सिलसिला ख़त्म हो रहा है और ना ही यूपी के दलितों का धर्म परिवर्तन रुक रहा है. हफ्ते भर में अब ये तीसरा मामला है, जब अलीगढ़ में दलितों ने मुसलमान बन जाने की चेतावनी दी है. दरअसल, एक गांव में दबंगों ने दलितों को कुछ इस तरह सताया कि उन्हें इज्ज़त से जीने का अब यही रास्ता समझ में आ रहा है कि वो मुसलमान बन जाएं.