यूपी चुनाव के पहले से लेकर सरकार बनने के बाद तक क़ानून-व्यवस्था को लेकर हुई बड़ी-बड़ी बातों ने लोगों के कान पका गए... लेकिन यूपी के हालात नहीं बदले. बीती रात दिल्ली के क़रीब ग्रेटर नोएडा के जेवर में लुटेरों ने एक गाड़ी को टार्गेट कर ना सिर्फ़ एक परिवार से लूटपाट की, बल्कि एक शख्स का क़त्ल कर दिया और परिवार की चार महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया. इस रौंगटे खड़े करनेवाली वारदात से जहां अब पूरा यूपी सकते में है, वहीं इस वारदात ने पिछले साल जुलाई में हुई ऐसी ही बुलंदशहर गैंगरेप कांड की याद ताज़ा कर दी है.