बुलंदशहर कांड से यूपी दहल उठा था. तब अखिलेश का राज था. यूपी में सरकार बदली, अखिलेश की जगह बीजेपी के योगी के हाथों में सत्ता आ गई. लेकिन यूपी नहीं बदला. योगी राज में बुलंदशहर की घटना दोहराई गई. बस फर्क जगह का है .. बुलंदशहर की जगह ग्रेटर नोएडा के जेवर में दरिंदगी हुई. बेखौफ गुंडों ने बुधवार रात एक कार को रोकी ...कार सवार से लूटमार की ... महिलाओं से गैंगरेप किया ..