scorecardresearch
 
Advertisement

झांसी: अर्धनग्न हालत में अस्पताल में नाचे कर्मचारी

झांसी: अर्धनग्न हालत में अस्पताल में नाचे कर्मचारी

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में झांसी (Jhansi) के सरकारी अस्पताल Goverment Hospital में कुछ सरकारी बाबू डांस (Dance) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिला अस्पताल में कुछ कर्मचारी शराब Drunk के नशे में अर्धनग्न (Half Naked)  होकर डांस कर रहे हैं. साथ ही कुछ कर्मचारियों (Workers) को पैर दबवाते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

In a viral video doing rounds on social media, the government workers of the Government hospital in Jhansi were seen dancing half naked in the hospital premises. The workers were seen drunk and dancing half naked. After the video came in limelight, the officers have said for an investigation in the case. Watch video.

Advertisement
Advertisement