scorecardresearch
 
Advertisement

कन्नौज के जीटी रोड हाइवे पर टक्कर के बाद बस में आग, 50 यात्री फंसे

कन्नौज के जीटी रोड हाइवे पर टक्कर के बाद बस में आग, 50 यात्री फंसे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हो गया. कन्नौज के जीटी रोड हाइवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग फंसे हुए हैं. बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी. CM योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लिया है. देखिए वीडियो.

A bus carrying 50 passengers catches fire after collision with a truck on GT Road in Kannauj. Fire tenders have rushed to the spot. The double-decker bus burst into flames after a head-on collision with a truck on the highway. Watch video.

Advertisement
Advertisement