यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने एक जीप से 6 गाए बरामद की हैं. जीप पशुओं की तस्करी हो रही थी. पुलिस मौके पर देर से पहुंची तबतक भीड़ कानून अपने हाथ में लेकर काम कर चुकी थी. इससे पहले दो दिन पहले लखीमपुर से ही कार से चार गायें बरामद हुई थी और आज 6 गायों का बचाया गया.