ये हालात बने हैं यूपी के गोंडा में, जहां एक बांध के टूट जाने से कईं गांवो में पानी घुस गया है. बड़े इलाके में फसल और करीब पच्चीस हजार लोगों की आबादी इससे प्रभावित हो सकती है. सरयू नदी पर ये डैम सकरौरा इलाके में बना हुआ है.