उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरकारी बंगला 13 मॉल एवेन्यू खाली कर दिया है. मायावती सरकारी बंगले से निजी घर में शिफ्ट हो गईं हैं. अपने सरकारी बंगले को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने मीडिया के सामने शनिवार को बयान दिया और कहा कि बंगला खाली न करने का आरोप गलत है.