युवाओं के बीच हथियारों का शौक नया नहीं है. मेरठ में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक गानों की धुनों के बीच धांय-धांय करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में एक युवक फिल्मी गानों की धुनों पर जमकर फायरिंग कर रहा है. फिल्मी गाने के बीच बड़े ही स्टाइल के साथ ये युवक हवा में गोलियां दाग रहा है. वीडियो देखकर लगता है इसे किसी का कोई खौफ नहीं है. फिलहाल इस वीडियो पर मेरठ पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
A young man resorted to aerial firing to show off in Meerut. Video of the incident went viral on social media. Police took notice of the video and trying to identify the accused.