यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही खुद सादगी से रह रहे हैं और अपने मंत्रियों को वीआईपी कल्चर से बचने को कह रहे हैं. लेकिन लगता है कि उन पर कोई खास असर नहीं है. देखिए यूपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी की करतूत. आसमान से उतर रहे हेलिकॉप्टर में एक नेता सवार है. ये नेता इतना बड़ा भी नहीं कि उसे आप जानते ही हों. ये नेता जी यूपी की नई-नवेली योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं. नाम है नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी. लखनऊ से इलाहाबाद बहुत दूर नहीं है, लेकिन जनता को शान दिखाने के लिए नेताजी बाकायदा हेलिकॉप्टर से आए.