scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी नेता बोले- प्रदूषण से निपटने के लिए करें हवन

बीजेपी नेता बोले- प्रदूषण से निपटने के लिए करें हवन

प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर का दम घुट रहा है. काफी हद तक इसकी वजह पराली जलाए जाना है. इसी बीच एक नेता ऐसे भी सामने आए जिनके अजीबोगरीब बयान ने इस सुपर इमरजेंसी का मजाक उड़ा दिया है. यूपी में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेता सुनील भराला ने कहा कि किसान हमेशा पराली जलाते है. यह सामान्य प्रक्रिया है. बार-बार इसकी आलोचना नहीं होनी चाहिए. सरकार को बारिश के लिए यज्ञ का आयोजन करना चाहिए, जिससे भगवान इंद्र खुश हों. तभी सब कुछ सही हो सकता है.

Uttar Pradesh minister Sunil Bharala has come up with a solution to battle pollution. He believes that a yagna(prayers) will please Lord Indra, who would help reduce pollution by bringing rainfall. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement