उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश के एक मंत्री विनोद सिंह पर एक शख्स ने फोन पर गालियां देने और धमकी देने का आरोप लगाया है. मामला सोशल मीडिया में मंत्रीजी से जुड़ी एक खबर को पोस्ट करने के बाद शुरु हुआ. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि फोन पर आवाज मंत्री विनोद सिंह की ही है.
UP Minister Vinod Singh allege for abusing man