यूपी के मिर्जापुर के डीएम ने जल संचय अभियान के तहत डीएम सफाई के लिए खुद तालाब में उतर पड़े. उन्होंने तलाब से जलकुंभी की सफाई की. तालाब में उतरकर सफाई करते लोगों के बीच सफेद हाफ बनियान में जिस शख्स को आप देख रहे हैं वो मिर्जापुर के कलक्टर अनुराग पटेल हैं. लोगों को तालाब की सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने खुद मोर्चा संभाल लिया. इस काम में उनकी मदद के लिए सीडीओ प्रियंका निरंजन भी कूद पड़ीँ.
DM of the Mirzapur district Anurag Patel, along with his team, cleaned up a dirty pond during the campaign of clean water and the ponds. To motivate the people Collector of Mirzapur, Anurag Patel jumped into the pond with team.