यूपी के मुरादाबाद से आई बीच सड़क संग्राम की तस्वीरें. मुरादाबाद में मझोला आरटीओ ऑफिस में भारी वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. तस्वीरें आपके सामने हैं. दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग तक होने लगी. घटना के बाद हर तरफ अफरातफरी मच गई. लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे. बताया जाता है कि गाड़ियों में लगने वाले बॉक्स को लेकर मोटी रकम वसूली जाती थी. इसको लेकर ही ये पूरा विवाद हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे.