यूपी की योगी सरकार ने तीन तलाक पीडित महिलाओं के दुखों पर मरहम लगाने की ठान ली है. इस वक्त वैसी दो महिलाएं योगी से मिलने वाली है, जिन्में से एक खुद पीडिता है तो दूसरी महिला से सरकार ये समझने की कोशिश करेगी कि आखिर मसले में कैसे पहल की जाए.