scorecardresearch
 
Advertisement

3 तलाक पर सीएम योगी से मिलीं मुस्लिम महिलाएं

3 तलाक पर सीएम योगी से मिलीं मुस्लिम महिलाएं

तीन तलाक पर महिलाएं आज यूपी के सीएम योगी से मिली. मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ पीड़ितों का दुखड़ा सुना बल्कि उन्हें भरोसा भी दिया कि इस मामले में सरकार उनके साथ है. यूपी के शहरों -कस्बो और गांव देहात से योगी दरबार तक पहुंची इन महिलाओ ने सरकार से तीन तलाक पर भरपूर उम्मीदें बांध रखी है. नाम अलग अलग लेकिन दर्द तकलीफ कमोबेश तीन तलाक की. आज भी योगी ने उन दो महिलाओं से मुलाकात की, जिनसे वो पहले भी मिल चुके है. योगी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले पर सजग है.

Advertisement
Advertisement