उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में योगी आदित्यनाथ की पहली अग्निपरीक्षा जारी है. लेकिन लगता है योगी इस परीक्षा में पास होते हुए दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के शुरुआती नतीजों और रुझानों में बीजेपी भारी बढ़त बनाए हुए है. कुछ सीटों पर बसपा कड़ी टक्कर दे रही है. साफ है कि अगर निकाय चुनाव में बीजेपी को फायदा होता है तो इसका असर गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है.