ज़रा सी लापरवाही और बड़ा सा हादसा. यूपी के आज़मगढ़ में दो बहनों की ऐसी दर्दनाक मौत हुई कि पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है. दोनों बहने कार के भीतर घुसी थीं ज़िंदा लेकिन बाहर निकाले गए उनके शव.