उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप वाले पापियों के पाप से रोज़ का रोज़ पर्दा उठ रहा है. लखनऊ में एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है और पेट्रोल पंपों पर मशीनों में एक छोटी से चिप से कैसे तेल में चोरी का ये धंधा चल रहा है उसका खुलासा कर रही है.