जिस खबर पर यूपी पुलिस के बड़े अफसर कल से ना-ना कर रहे थे, आज उसी खबर पर उन्हीं अफसरों की बोलती बंद हो गई है. हत्या के आरोपी बर्खास्त कांस्टेबल के समर्थन में यूपी पुलिस के सिपाही काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करने पहुंच गए और दिखा दिया कि हत्या जैसे अपराध को लेकर भी वो कितने असंवेदनशील हैं.
To protest against arrest of the accused cop, UP police constables came office blind folded.