यूपी के अलीगढ़ में एक दारोगा और सिपाहियों का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दारोगा सिपाहियों के साथ हिंदी फिल्मों के गानों पर ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, इस मामले में एसपी ने वीडियो में डांस करते दिख रहे दारोगा और सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया गया है कि अलीगढ़ के क्लास कस्बे में हर साल की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी मेले का आयोजन हुआ. इसके बाद मेले के समापन पर एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिसबल तैनात किया गया. इस दौरान दारोगा अपने सिपाहियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और जमकर डांस करने लगे. वीडियो देखें.