बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के पुलिस ने सोमवार को नोटिस थमा दिया है. 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कनिका ने नोटिस रिसीव किया है. हालांकि इस वीडियो में कनिका नज़र नहीं आ रही हैं लेकिन उनकी आवाज़ साफ सुनाई दे रही है. पुलिस के मुताबिक कनिका जांच में सहयोग कर रही हैं. आपको बता दें कि कनिका के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरे में डालने सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ हुआ था. उन पर लंदन से आने के बाद खुद को क्वारंटीन ना करने और मुम्बई में एक पार्टी में शामिल होने का आरोप है. इस वीडियो में देखिए कि जब कनिका कपूर के गेट पर पहुंची यूपी पुलिस, तो क्या बातचीत हुई.
Bollywood singer Kanika Kapoor has been isuued notice by Lucknow police to record her statement on April 30. A video has surfaced in this connection in which the voice of Kanika Kapoor can be heard. Listen to the conversation between UP police and singer.