scorecardresearch
 
Advertisement

NGO की आड़ में PFI का देशविरोधी एजेंडा?

NGO की आड़ में PFI का देशविरोधी एजेंडा?

यूपी में नागरिकता कानून के विरोध के दौरान हुई हिंसा के मामले में सारी सुइयां PFI नाम के संगठन की ओर घूम गई हैं. UP पुलिस का दावा है कि वो असल गुनहगारों के काफी करीब है, और जल्द सारी साजिश से पर्दा उठा देगी. UP पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि PFI अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए कुछ NGO के नाम का इस्तेमाल भी किया. देखें ये रिपोर्ट.

Uttar Pradesh Police has said the Popular Front of India (PFI) was actively involved in the recent violence in the state during the anti-CAA protests and said they have enough evidence against the 25 PFI members who have been arrested.

Advertisement
Advertisement