एक बाइक के चालान को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि चौकी में दारोगा से ही मारपीट हो गई. दारोगा जी ने ताव दिखाया. तो पूर्व सैनिक भी अपनी हदें पार कर गए. इस पूरे बखेड़े की जड़ में रिटायर्ड फौजी भीम राम की बाइक है. जो बीच बाजार खड़ी थी. जिसे पुलिसवाले जब्त कर चौकी ले आए थे. इसी बात से खफा भीम राम जब चौकी पहुंचे तो दारोगा दल प्रताप सिंह ने उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई. मारपीट का वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया.
A scuffle broke out between an inspector and an ex-army man, after the bike of the retired army man Bheem Ram was seized by the police. The scuffle between the two created stir inside the police station