यूपी में कुशीनगर के पडरौना में रोंगटे खड़े कर देनेवाली घटना सामने आई है. एक शव के साथ पुलिस की बदसलूकी की. पहले शव को कार से खींचकर निकाला गया और फिर एक महिला को उसे उठाने को कहा गया, जबकि एक और पुलिसवाला वहां खड़ा था. एक झोलाछाप डॉक्टर की गलती से महिला की मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस की हरकतें तो ऐसी थीं, मानो ये किसी का शव नहीं, बल्कि सामान से भरी कोई बोरी हो.