आज प्रियंका गांधी लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने जा रही थीं. जिन्हें फेसबुक पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पोस्ट लिखने पर गिरफ्तार किया गया है. प्रियंका का आरोप है कि जब वो दारापुरी के परिवार से मिलने जा रही थीं तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोका. जिसके बाद वो पैदल चलने लगीं तो एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें धक्का देकर गिराया और गला दबाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी प्रियंका गांधी को रोकते हुए दिखाई देती हैं. लेकिन प्रियंका उन्हें हटाकर आगे बढ़ जाती हैं. देखिए वीडियो.
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra on Saturday accused the Uttar Pradesh Police of manhandling her by grabbing her neck when she was on her way to meet family members of former IPS officer SR Darapuri and party member Sadaf Jafar. However a video has come out which shows that a woman police official is trying to stop Priyanka, but she moves them away. Watch video.