शिक्षा है तो य़ूपी में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यूपी के स्कूली परीक्षा में नकल की गंगा ही नहीं यमुना, सरस्वती तमाम नदियां बह रही हैं. नकल का हाल देखकर कहीं से नहीं लगता कि यूपी में अब नई सरकार की सत्ता है.