यूपी में तीन दिन पुरानी योगी सरकार बूचड़खानों को लेकर एक्शन में आ गई है. आज मेरठ में एसडीएम की अगुवाई में 6 टीमों ने बूचड़खानों का दौरा किया और लाइसेंस से लेकर सारे कागजात चेक किए गए. अबतक कई इलाहाबाद और गाजियाबाद के कई बूचड़खानों पर ताले जड़े चुके हैं. संभल और अलीगढ़ में भी बूचड़खाने बंद किए जा चुके हैं.