अब तक किसी घर या दुकान में चोरों को सेंघमारी करते तो सभी ने सुना होगा. लेकिन यूपी के बहराइच में दो पुलिसवालों पर लगा है ज्वेलरी की एक दुकान में सेंधमारी की कोशिश का आरोप. मामला इस कदर भड़का कि ग्रामीणों ने मौक पर ही पुलिसवालों की जमकर पिटाई भी कर दी.