यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ शहरों और कस्बों में अभियान छेड़ रखा है. लेकिन उन्हें शायद इस बात का पता नहीं है कि जिन अपराधियों को खदेड़कर वो जेलों तक पहुंचा रहे हैं, उन अपराधियों ने जेलों में ही सत्ता कायम कर ली है. आलम ये हो चला है कि अब तो ये अपराधी जेलों से वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री को ही धमकी दे रहे हैं. उन्नाव में भी यही हुआ है. जेल में पिस्तौल पहुंची, कैमरा पहुंचा और शुरू हो गया अपराधियों का एक्शन.
Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath has started a campaign against criminals in the state but little did he know that those criminals, to whom he is sending in the jail, will start doing their jobs from the jail. In the fresh incident, a video of a criminal from Unnao Jail is doing rounds on social media. In the video one could easily see how criminals from behind the bars are waving weapons and giving threats. Watch video.