उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर जारी है. कुशीनगर में शनिवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही दोनों प्रदेशों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. यूपी से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मेरठ में 18, सहारनपुर में 36, रूड़की में 20 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. देखें ये पूरा वीडियो.
With one more person succumbing to illness caused by spurious liquor, the death toll in Uttar Pradesh and Uttarakhand hooch tragedy mounted to 92 on Saturday. As per records, 18 persons from Meerut, 36 from Saharanpur, 20 from Roorkee and 08 from Kushinagar have died after consuming spurious liquor. UP chief minister Yogi Adityanath has directed the authorities to take strict action in this matter. Several raids have been conducted across the state at the places where spurious liquor is being illegally manufactured. Watch this video for more details.