भारत यात्रा पर आए हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अस्सी घाट पहुंचे हैं, यहां दोनों नेता नाव में बैठकर गंगा में घूम रहे हैं. दोनों के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. अस्सी घाट आने से पहले उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का दौरा किया. इस दौरान दोनों नेताओं के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे. वाराणसी आने से पहले पीएम मोदी और फ्रांस की राष्ट्रपति मैक्रों ने मिर्जापुर में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया.