मोदी ने फ्रांस से आए मेहमान राष्ट्रपति मैक्रों का जोरदार स्वागत किया और दोस्ती को और गहरा करने की कोशिश की....मिर्जापुर में यूपी के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्धाटन किया गया....दोनों भले ही दिल्ली में थे...लेकिन राष्ट्रपति माइक्रों के स्वागत के लिए पीएम मोदी खासतौर पर पहले वाराणसी पहुंचे और गले लगाकर मैक्रों का दोस्ती के गहराइयों को छूने की कोशिश की...दोनों ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर कुछ देर गुफ्तुगू की....जैसे पुराने दोस्त मिल रहे हों.