उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पुख्ता करने का वादा किया. कल सोमवार यानी 15 मई से शुरू हुए सत्र के पहले दिन विपक्ष ने भारी हंगामा किया था, जिसके बाद सत्र की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. इसके बाद विपक्ष की ओर से मथुरा में सर्राफा कारोबारी की दुकान पर दो लोगों की हत्या का मामला उठाया गया.