ईद उल अजहा मुसलमानों के प्रमुख त्योहारों मे से एक है. इस साल कोरोना संकट और सावन के महीने को देखते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है. सरकार ने कोरोना के संक्रमण के डर से सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. देखें क्या बोले यूपी के डीजीपी.
In view of the Corona crisis and the month of Sawan this year, the Yogi government of Uttar Pradesh has issued a guideline for Eid Ul Adha. Watch what UP DGP said.