scorecardresearch
 
Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी को भेजा इस्तीफा

उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी को भेजा इस्तीफा

2019 के लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन नेताओं और पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया. बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार दोपहर को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.  मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, उससे पहले आज एनडीए की बैठक होनी है. इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने जाने से मना कर दिया था. 

There is a few month time in the 2019 Lok Sabha elections, but leaders and parties have started working on their strategy. Rashtriya Lok Samata Party (RLSP) chief Upendra Kushwaha, today resigned from Modi cabinet. On Monday afternoon, he handed his resignation to PM Narendra Modi. It is being told that Kushwaha can join the Grand coalition or Mahagathbandhan of opposition. Winter session of parliament is going to start from Tuesday, before that today the NDA meeting is to be held. But Upendra Kushwaha refused to participate in this meeting.

Advertisement
Advertisement