scorecardresearch
 
Advertisement

उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थकों पर लाठी चार्ज

उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थकों पर लाठी चार्ज

पटना में पुलिस ने अखिल भारतीय कुशवाहा महासंघ के प्रदर्शन पर जम कर लाठी चार्ज किया. बिहार में नीच शब्द को लेकर जमकर राजनीति चल रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को नीच कहा. उसी के विरोध में कुशवाहा महासंघ ने आज गांधी मैदान से राजभवन का मार्च किया था लेकिन डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया.

Supporters of RLSP chief Upendra Kushwaha were on Saturday lathi charged by police during their protest march against Chief Minister and JDU president Nitish Kumar allegedly derogatory remarks against the Union minister.

Advertisement
Advertisement