उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है. 10वीं 83.31 प्रतिशत और 12वीं में 74.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा है. 10वीं कक्षा में रिया जैन ने टॉप किया है जबकि 12वीं में अनुराग मलिक पूरे प्रदेश में अव्वल रहे हैं. अनुराग को 97 प्रतिशत और रिया जैन को 96.67 प्रतिशत नंबर मिले हैं. इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 56 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट की घोषणा की. देखिए वीडियो.
The UP Board 12th Result 2020 has been declared on the official websites- upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in at 12 pm. The UP Board Result 2020 for Class 10th and 12th was announced in a press conference by the Uttar Pradesh deputy chief minister Dinesh Sharma. The Uttar Pradesh Board Class 12 or intermediate exam results have been declared on Saturday, June 27. This year, Anurag Malik has topped the UP 12th intermediate exam with 97 per cent and Riya Jain topped 10th standard with 96.67 per cent marks. Watch video.