आज दिन में समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहे सियासी घमासान में उस वक्त एक बड़ा मोड़ आया जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के राज्यसभा सांसद को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. इस फैसले के बाद पार्टी के भीतरी और बाहरी समर्थकों में खासा रोष देखा जा रहा है. अखिलेश यादव के समर्थक मुख्यमंत्री आवास के बाहर जम गए हैं. नारेबाजी हो रही है. लोग रोते हुए देखे जा रहे हैं. तो वहीं कुछ समर्थकों ने तो कैमरे पर अन्न-जल त्यागने तक की धमकी दे डाली.