दिल्ली-गुड़गांव के एक्सप्रेस-वे पर खेंड़की दौला टोल पर नेता जी की गुंडागर्दी सामने आई है. टोल पर आईडी मांगने पर पूर्व चेयरमैन ने कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी और बूथ पर तोड़फोड़ मचाई. ये पूरा मामला दिल्ली-गुड़गांव के एक्सप्रेसवे पर खेंड़की दौला टोल का है. जहां बीती रात करीब साढे नौ बजे ये घटना हुई. नेता जी ने ना केवल टोलकर्मी की पिटाई की बल्कि अलग-अलग बूथ पर जाकर सामान भी तोड़ा. जिसकी शिकायत टोल कंपनी ने पुलिस को की है.