धर्मनगरी मथुरा और वृंदावन में एक साधु की सीडी से हंगामा मचा हुआ है. सीडी पर सनसनी इस बात को लेकर है कि उसमे एक भगवताचार्य और उसकी पत्नी की अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें कैद हैं जो बाजार में सार्वजनिक हो चुकी हैं. आरोप इस बात का लगाया जा रहा है कि उसे खुद भगवताचार्य ने ही पैसों की लालच में इंटरनेट साइट को बेचा है.