राज्य सभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उठाया वैदिक और आतंकी हाफिज सईद की मुलाकात का मुद्दा. हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आनंद शर्मा ने की वैदिक की गिरफ्तारी की मांग. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाफिज सईद और पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात पर राज्यसभा में दी सफाई. कहा, हाफिज है आतंकी. वैदिक की मुलाकात से सरकार का लेना देना नहीं.
Uproar in rajyasabha over ved pratap vaidik and hafiz saeed meet