ड्रेस कोड पर देश के दो शैक्षणिक संस्थानों में बवाल मचा हुआ है. हावड़ा के एक स्कूल में इस बात पर कोहराम मच गया कि टीचर साड़ी की जगह सलवार-कमीज पहनकर क्यों आईं, तो गाजियाबाद के एक कॉलेज में जींस पहनने पर पाबंदी लगा देने से छात्र बिफरे हुए हैं.